दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह, कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैधरी मौजूद रहे।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस ने मांग की है कि कोविड-19 की जांच सभी को मुहैया करवाई जाए, क्योंकि यह सभी का अधिकार है। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि हर उस परिवार को 10000 रूपये का भुगतान किया जाए, जिसका सदस्य संक्रमित है या कंटेनमेंट जोन में रहता है।
बैठक में राजनीति पार्टियों से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर सुझाव लिया जाएगा कि किस तरीके से दिल्ली को कोरोना जैसी महामारी के संकट से बचाया जा सके। इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री की ओर से जो बैठक बुलाई गई है उसमें दिल्ली की जनता के हित में सुझाव देंगे।