केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कड़कड़ाती सर्दी के बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने राजनीति का अर्थ, महत्व और भाव बदल दिया। राजनीति में जो विश्वास का संकट खड़ा हो गया था, उसे भारतीय जनता पार्टी ने न सिर्फ बहाल किया बल्कि समाज में विश्वास को जगाया। उन्होंने कहा कि सपा की नैया डूब रही है। डूबते को तिनके का सहारा लाल पोटली बन गई है। बोले, डूबने से लाल पोटली भी नहीं बचा पाएगी। बाहरी व अंदरूनी ताकतें सिखों से हमारा रिश्ता तोड़ने में लगी हैं।
शहर के अग्रवाल सभा भवन परिसर में भाजपा की ओर से आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के किसी भी विधायक पर जिस दिन भ्रष्टाचार का एक छींटा भी पड़ जाएगा, तो उस दिन पार्टी विधायक को बाहर कर देगी।
कहा कि कांग्रेस की सरकार पर जब तब भ्रष्टाचार के आरोप लगा करते थे। कई मंत्रियों को भ्रष्टाचार में जेल की हवा खानी पड़ी। मोदी-योगी सरकार के मंत्रियों के लिए कोई माई का लाल भ्रष्टाचार की बात नहीं कह सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कार्य किया। किसानों को सम्मान निधि के तौर पर दिए जाने वाले छह हजार रुपये पूरे के पूरे उनके खातों में सीधे पहुंच रहे। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए राजनाथ बोले- राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने खुद कहा था कि दिल्ली से 100 पैसे भेजे जाते हैं, लेकिन पहुंचते 15 पैसे हैं। सरकार ने डिजिटलाइजेशन से भ्रष्टाचार को खत्म किया।
जिले में कृषि की प्रगति का उल्लेख करते हुए इसमें सिख किसानों की भूमिका को सराहा। सिख कौम को बहादुर बताते हुए उन्होंने कहा कि भाईचारा को तोड़ने वाली शक्तियों से संघर्ष में सिखों ने अपने सिर कलम करा दिए लेकिन झुके नहीं। महाराजा रणजीत सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सोने का छत्र लगवाया तो काशी के विश्वनाथ मंदिर में भी सोने का छत्र लगवाने का काम किया। कहा कि विरोधी लोग पहले कहा करते थे कि हर चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा ले आते हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने की बात कहते हैं। परिस्थितियां ऐसी बनी कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जनसंघ के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि जिस दिन संसद में बहुमत होगा, उसी दिन कश्मीर को विशेष दर्जा देने का वाला कानून खत्म हो जाएगा। मोदी सरकार ने चुटकियों में यह कार्य कर दिखाया।
हम केवल मंदिर नहीं बल्कि लोकतंत्र का भी मंदिर बनाते हैं। नई संसद साल भर के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी। बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से उत्पीड़न का शिकार ऐसे लोग जो भारत के मूल निवासी हैं, उन्हें सम्मानपूर्वक नागरिकता देने का कानून लाया गया। कहा कि राजनीति में विश्वास का संकट आ गया था। इस चुनौती को भाजपा ने स्वीकार किया। पार्टी की कथनी और करनी में अन्य दलों की तरह भेद नहीं है। व्यक्ति से गलती हो सकती है, भाजपा के द्वारा नहीं। पिछले पांच साल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या बढ़ करी ढाई गुना हो गई है।