1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. स्टेज पर गलत ड्रेस पहनकर पहुंची थी डांसर, सबके सामने कॉस्ट्यूम बदल सबको चौंकाया, देखें VIDEO

स्टेज पर गलत ड्रेस पहनकर पहुंची थी डांसर, सबके सामने कॉस्ट्यूम बदल सबको चौंकाया, देखें VIDEO

By: Amit ranjan 
Updated:
स्टेज पर गलत ड्रेस पहनकर पहुंची थी डांसर, सबके सामने कॉस्ट्यूम बदल सबको चौंकाया, देखें VIDEO

नई दिल्ली : अक्सर आपने ऐसी कई खबरें पढ़ी होंगी जिसमें मॉडल या एक्ट्रेस को अपने ड्रेस को लेकर शर्मसार होना पड़ता है। जिसे लेकर वो कई बार सुर्खियों में भी नजर आती है। हालांकि वे इस पर कुछ भी कहने से बचती नजर आती है। वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट या कुछ इसे ड्रेस डिजाइनर की गलती बताते है। वहीं कुछ इसे जानबूझकर सुर्खियों में आने वाला मसाला बताते है, जो पहले से ही तय होता है।

लेकिन हम जो यहां आपके सामने खबर लेकर आये हैं, वो इन सभी खबरों से अलग है। दरअसल एक डांस प्रोग्राम में एक डांसर गलत ड्रेस पहनकर स्टेज पर पहुंच गई थी। जिसे देख उसका पार्टनर भी शॉक्ड रह गया। डांस का सिलसिला शुरू हुआ, और अचानक डांसर ने बीच स्टेज पर सबके सामने अपना कॉस्ट्यूम बदल कर लोगों को चौंकाया।

वीडियो की शुरूआत में आप देख सकते है कि एक कपल (Couple) की एंट्री होती है। स्क्रीन पर लिखकर आता है, लड़की ने गलत ड्रेस पहनी है। फिर कपल अपना डांस (Couple Dance) शुरू करते हैं और स्क्रीन पर अगला मैसेज आता है- ध्यान से देखें। उसके बाद डांस करते-करते लड़की कुछ ऐसा कर जाती है कि उसके पार्टनर (Partner) के साथ ही वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह जाता है।

 

आपको बता दें कि इस डांसर ने वीडियो की शुरुआत में नीले रंग की स्पार्कल वाली ड्रेस (Dress) पहनी हुई थी, जबकि उसके पार्टनर ने गोल्डन एंड ब्लैक। डांस करते-करते एक झटके में डांसर अपना कॉस्ट्यूम (Dance Costume) बदल लेती है और फिर उसका कॉस्ट्यूम भी गोल्डन एंड ब्लैक हो जाता है। लड़की का यह अंदाज देखकर उसका डांस पार्टनर (Dance Partner) बिल्कुल चौंक जाता है।

बता दें कि इस वीडियो को मशहूर फिल्ममेकर शिरीष कुंदर (Filmmaker Shirish Kunder) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...