यूपी में बाराबंकी जिले के एक गांव में दरिंदों ने महिला व उसकी 2 वर्षीय मासूम पुत्री की दर्दनाक हत्या कर दी। दूसरी बेटी भी गंभीर हालत में है। घटना की सूचना पर एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड भी बुलाए गए। पुलिस को भी आशंका है कि महिला के साथ सामूहिक दुराचार के बाद घटना को अंजाम दिया गया।
सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कुवैत में नौकरी करता है। उसकी पत्नी व दो पुत्री गांव में रहती थी। दो बेटे बचपन से अपने ननिहाल शुकुलबाजार (अमेठी) में रहते हैं। सोमवार की सुबह पड़ोसी छत के ऊपर टूथ ब्रश कर रहा था। इसी दौरान उसकी नजर पड़ोस में खाली पड़े हाते में पड़ी तो वह चौंक गया। वहां पर उसके पड़ोसी की लगभग दो वर्षीय बेटी का लहुलुहान शव पड़ा हुआ था। वह चीखते हुए नीचे आया और गांव वालों को सूचना दी। सभी ने महिला के बंद दरवाजे को खटखटाया मगर कोई जवाब नहीं मिला।
इस पर ग्रामीणों ने सुबेहा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाज़ा तोड़ा तो कमरे में कोई नहीं मिला। छत पर पहुंची पुलिस की आंखें फटी रह गई। छत पर तख्त पर लगी मच्छरदानी के अंदर अस्त व्यस्त कपड़ों में महिला का शव पड़ा था।