रिपोर्ट: नंदनी तोदी
सुल्तानपुर: देश जब से तकनीकी मामले में आगे बढ़ा है, तब से ही साइबर क्राइम्स भी बढ़ते जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो ऐसे होते हैं जो एक नेता के नाम से पेज बना लेते हैं, और ऑनलाइन लोगों से पैसे हड़पते हैं या अपने अपराध को अंजाम देते हैं। ऐसा हो हुआ कुछ जब संसद मेनका गाँधी के नाम से फेसबुक पर पेज बनाया गया और उसके ज़रिये अपराध किया गया।
दरअसल, सुल्तानपुर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी पेज बनाया गया। इस पेज पर युवक कम्पनी में काम करने के नाम पर लड़के लड़कियों के लिये रिक्तियां निकाली थी। इस बात की जानकारी जब सांसद मेनका गांधी को लगी तो उन्होंने फ़ौरन पुलिस अधीक्षक को फोन कर इसकी जानकारी दी। साथ ही इस फेसबुक को भी बंद करवाने की बात कही।
इसी को लेकर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने नगर कोतवाली में इस युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। बता दें ये युवक लखनऊ के चिनहट का रहने वाले सोनू साहनी है।
जैसे ही इस मामलें की जानकारी पुलिस को दी गई तो डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। सांसद मेनका गांधी द्वारा फोन करने के बाद ही पुलिस प्रशासन हरकत में आई। सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार की तहरीर पर बीते दिन मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अफसर की माने तो युवक ने पहले भी ऐसे फेसबुक पेज बनाकर रिक्तियां निकाल कर बेरोजगार युवक युवतियों से पैसे ऐंठ हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। हालाँकि आरोपी युवक ने अपनी गलती कबूल कर आगे ऐसा अपराध न करने का आश्वासन दिया है।