1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी में दो कोरोना मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 212

मैनपुरी में दो कोरोना मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 212

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मैनपुरी में दो कोरोना मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 212

मैनपुरी में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। मोहल्ला छपट्टी में एक और बेवर कस्बा में एक संक्रमित मिला है। जनपद में अब कुल संक्रमितों की संख्या 212 हो गई है। बता दें कि मैनपुरी शहर का बाजार 72 घंटे के लिए बंद किया गया है।

मोहल्ला छपट्टी में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 28 लोगों की स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग कराएगा। मंगलवार को मोहल्ले में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के संपर्क में आए 28 लोगों की पहचान करने के बाद उन्हें नोटिस दिया। सभासद राजेंद्र बाबू पहलवान की मौजूदगी में संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के बाद टीम प्रभारी ने चिन्हित किए गए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित के संपर्क में आए 28 लोगों की उनके घरों पर ही सैंपलिंग कराएगी। जिन्हें नोटिस दिया गया है। वह लोग घरों पर ही रहें। अगर कोई घर पर नहीं मिलता है तो उसको तलाश करने के बाद जबरन ले जाकर उसकी सैंपलिंग कराई जाएगी। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...