चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस लगातार तेजी से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस से अब तक हजारों लोगों ने अपनी जान खो दी है, तो वही लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित है।
हर एक देश इस वायरस से बचने के उपाय खोज रहा है। बता दे, कोरोना के चलते सभी देशों ने खेल आयोजन को रद्द कर दिया है। हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित किया था।
बता दे, कोरोना के खिलाफ जंग में हर देश के खिलाड़ी किसी-न-किसी तरह से मदद के लिए आगे बढकर आ रहें हैं। कोई खिलाड़ी पैसे देकर, तो कोई जरुत का सामान देकर मदद कर रहा है। इसी बीच भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 26 लाख रुपए दिए हैं।
बता दे, उन्होंने प्रधानमंत्री केयर्स राहत कोष में 11 लाख, 10 लाख तेलंगाना और पांच लाख रुपये आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं।