कोरोना वायरस के खतरे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी वायरस के कारण उत्पन्न हो रही स्थिति ओर इसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में राष्ट्र को संबोधित करेंगें।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के प्रयासों पर बात करेंगें। समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसमें भारत की तैयारियों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई है।
पीएम मोदी ने साथ ही उन लोगों के प्रति आभार जताया है जो आगे आकर कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे है जिसमें राज्य सरकारे, चिकित्सा क्षेत्र, सशस्त्र बल से जुड़े लोग शामिल है।