1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना वायरस: जिला जेल में भी हाई अलर्ट जारी किया गया

कोरोना वायरस: जिला जेल में भी हाई अलर्ट जारी किया गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस: जिला जेल में भी हाई अलर्ट जारी किया गया

(गाजियाबाद से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट)

गाजियाबाद: जहां एक तरफ देश में कोरोना वायरस को महामारी की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोरोना वायरस की डर के चलते दासना की जिला जेल में भी हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। वहीं एहतियात के तौर पर डासना जेल के बाहर व अंदर पोस्टर चस्पा किए गए हैं।

बता दें कि डासना की जिला जेल में इस समय क्षमता से तीन गुना से अधिक बंदी बंद है। जिनकी संख्या गिनी गई है। साथ ही दो आतंकी भी जिला जेल में बंद है। साथ ही महिला और पुरुष व नाबालिग बंदी भी जिला जेल में बंद है। सभी की जांच पड़ताल की गई है। न्यायालय से पेशी पर आने वाले बंदियों की भी जांच पड़ताल की जा रही है ।

इसके साथ ही मिलाई पर आने वाले लोगों से मिलने के बाद बंदियों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। एहतियात के तौर पर जेल प्रशासन ने सभी तरह के इंतजाम किए हैं। साथ ही दो एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखा गया है। दासना की जिला जेल को दो बार आईएसओ से प्रमाणित प्रमाण पत्र भी दिया गया है। और देश की सबसे हाईटेक जेलों में शुमार की जाती है दासना कि जिला जेल।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...