1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ के पानी में मिला Corona वायरस, तीन जगह से लिए गए थे सैंपल, डॉक्टरों ने बताया कि…

लखनऊ के पानी में मिला Corona वायरस, तीन जगह से लिए गए थे सैंपल, डॉक्टरों ने बताया कि…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ के पानी में मिला Corona वायरस, तीन जगह से लिए गए थे सैंपल, डॉक्टरों ने बताया कि…

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ कोरोना महामारी के दूसरे लहर का कहर लगातार जारी है। कोरोना से संक्रमित मरीज ऑक्सीजन और दवाईयों की कमीं से लगातार दम तोड़ रहें हैं। महामारी के दूसरे लहर ने कई हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर दिया है। इसी बीच यूपी की राजधानी लखनऊ से एक गंभीर बात सामने आई है। यहां सीवेज के पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। PGI ने पानी के सैंपल की जांच की। जिसके बाद पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पीजीआई माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख (HOD) डॉ. उज्ज्वला घोषाल ने बताया कि आईसीएमआर-डब्लूएचओ द्वारा देश में सीवेज सैंपलिंग शुरू की गई. इसमें यूपी में भी सीवेज के नमूने लिए गए है।

आपको बता दें कि SGPGI लैब में आये सीवेज सैंपल के पानी में वायरस की पुष्टि होने से वहां हड़कंप मच गया है। डॉ. उच्चवला घोषाल ने आगे बताया कि लखनऊ में खदरा के रूकपुर, घंटाघर व मछली मोहाल के ड्रेनेज से सीवेज सैंपल लिए गए थे। यह वह स्थान है जहां पूरे मोहल्ले का सीवेज एक स्थान पर गिरता है। 19 मई को इस सैंपल की जांच की गई तो रूकपुर खदरा के सीवेज के सैंपल में कोरोना वायरस पाया गया है। पूरी स्थिति से आईसीएमआर और डब्ल्यूएचओ को अवगत करा दिया गया है। घोषाल ने बताया कि अभी यह प्राथमिक अध्ययन है। भविष्य में इस पर विस्तार से अध्ययन किया जाएगा।

उन्होने आगे बताया कि कुछ समय पहले पीजीआई के मरीजों में अध्ययन किया गया था उस वक्त यह पाया गया था कि मल में मौजूद वायरस पानी में पहुंच सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कोरोना वायरस से पीड़ित तमाम मरीजों के स्टूल (मल) से सीवेज तक कोरोनावायरस पहुंचा हो। कई अन्य शोध पत्रों में भी यह बात सामने आई है कि 50 फ़ीसदी मरीजों के स्टूल के वायरस सीवेज तक पहुंच जाते हैं।

डॉ उज्ज्वला घोषाल ने बताया कि सीवेज के जरिए नदियों तक पानी पहुंचता है। ऐसे में यह आम लोगों के लिए कितना नुकसान देह होगा इस पर अध्ययन किया जाना बाकी है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...