देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 29 फीसदी मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है, वही दिल्ली में कोरोना के 63 फीसदी मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ज्यादातर मामले जमात से जुड़े सामने आए है। देश के 23 राज्यों में मरकज से जुड़े लोग कोरोना संक्रमित हैं।
सचिव ने बताया कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14378 हो गई है, जिसमें 4291 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े है, यह देश के कुल मामलों का 28.8 फीसदी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए है और 43 लोगों की मौत हुई है।