{ अनुज की रिपोर्ट }
उत्तरप्रदेश के 60 जनपदों से अभी तक कुल 1986 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए, अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 399 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
बीते 24 घण्टों में विभिन्न जनपदों से 72 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 31 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
अभी भी कोरोना के 1556 एक्टिव केस हैं, आज पूरे प्रदेश में 113 नए केस सामने आए हैं।अब तक आगरा 384, लखनऊ 196, गाजियाबाद 58, नोएडा 133, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 197, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 104, वाराणसी 37, शामली 27, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 92, बरेली 7, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 25, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 100 .
हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 181, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 30, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 10, बदायूं 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर 18, अमरोहा 25 .
भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 13, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 21, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 23, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 2 झांसी 1, गोरखपुर 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले।
यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, फिरोजाबाद 1, आगरा में 10, कानपुर 3, अलीगढ़ में 1, श्रावस्ती 1 मरीजों की मौत।