1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मुंबई, इंदौर, पुणे, कोलकाता और जयपुर में कोरोना संबंधी हालात चिंताजनक: गृह मंत्रालय

मुंबई, इंदौर, पुणे, कोलकाता और जयपुर में कोरोना संबंधी हालात चिंताजनक: गृह मंत्रालय

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुंबई, इंदौर, पुणे, कोलकाता और जयपुर में कोरोना संबंधी हालात चिंताजनक: गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार ने आज कोविड-19 संबंधी मुंबई, इंदौर, पुणे, कोलकाता और जयपुर में हालात गंभीर है और लाॅकडाउन के नियमों के उल्लंघन से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है।

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा, सामाजिक दूरी बनाए रखने का उल्लंघन और शहरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही के कई मामले सामने आए है, इन्हें रोका जाना चाहिए।

गृह मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 543 हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 17265 हो गयी है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आईएमसीटी बंद के नियमों के अनुसार दिशानिर्देश के पालन, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, सामाजिक दूरी, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढ़ाचे की तैयारी, स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और श्रमिकों एवं गरीबों के लिए स्थापित राहत शिविरों में हालात पर गौर करेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...