रिपोर्ट: नंदनी तोदी
देहरादून: भारत में कोरोना की लहर एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रही है। इसी बीच उत्तराखंड के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब उनकी पत्नी रश्मि रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। मुख्यमंत्री के चिकित्सक डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है।
आपको बता दें, आज से हरिद्वार में कुंभ का आगाज हो गया है, इसी बीच मुख्यमंत्री की पत्नी का कोरोना पॉजिटिव आना एक गंभीर बात है।
बता दें, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिनके बाद उन्हे भी आइसोलेट कर दिया गया था। इतना ही नहीं, उत्तराखंड के 2 शहरों के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
आपको बता दे, बुधवार को 24 घंटे में 293 संक्रमित मिले हैं। वहीं, चार मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1800 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100411 पहुंच गई है।