भोगांव: आगरा के एक हॉस्पिटल में मां को दवा दिलाकर आए पीएसी के सिपाही व उनकी मां को सैंपल कलेक्शन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के क्वारंटाइन वार्ड ले जाया गया। बतादें कि, सैंपल टीम ने इस अस्पताल से संबंधित एक दर्जन से ज्यादा लोगों को ट्रेस कर जेएनवी बुलाया है।
आपको बता दें कि, आगरा के एक हॉस्पिटल में उपचार कराने गए जिले के अधिकांश लोग स्वास्थ्य विभाग के रडार पर आए हैं। इस हास्पिटल में एक दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आया है, जिसके बाद प्रशासन ने यहां जाने वाले सभी मरीजों, तीमारदारों की कोरोना संबंधी जांच कराने का निर्णय लिया है। अस्पताल के रिकॉर्ड से सभी आने जाने वालों का पता लगाया जा रहा है और ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया।