भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के मामले 50 लाख के पार पहुंच गए है। इस दौरान हैरान करने वाली बात सामने आई है कि पिछले 11 दिन में कोरोना के 10 लाख मामले सामने आए है।
बुधवार को देश में कोरोना के 92,071 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,20,360 पहुंच गई। वहीं अच्छी बात यह है कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 39 लाख से ज्यादा हो गई है, साथ ही जांच में तेजी आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 1,290 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद देशभर में इस खतरनाक वायरस से अब तक 82,066 लोगों की मौत हो गई है। जो कि बेहद दुःखद है।
आंकड़ो के मुताबिक देश में 9,95,933 सक्रिय मामले है जिनका उपचार चल रहा है। जबकि 39,42,361 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैै।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 78.53 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.63 फीसदी हो गई है। वहीं 19.84 मरीजों का इलाज चल रहा है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 15 सितंबर तक कोरोना के 5,94,29,115 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 11,16,842 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।