कोरोना वायरस का कहर किस कदर देश की इकॉनमी पर टूटा है इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है कि अप्रैल के बाद मई माह में भी दोपहिया वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है।
आधिकारिक आकंड़ों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मई के महीनें में तीन बड़ी कंपनियों की बिक्री में 70 से 70 फीसदी की गिरावट देखी गयी है।
सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सिर्फ एक लाख वाहनों की बिक्री हुई जो की इसी समय पिछले साल 6 लाख से अधिक थी।
इसी तरह बजाज ऑटो की बिक्री में भी 70 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है। आइशर ग्रुप की कंपनी रॉयल एनफील्ड की हालत सबसे अधिक ख़राब हुई है।
पिछले साल मई के महीने में जहां 62 हज़ार से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई थी वो इस साल मई के महीने से 20 हज़ार तक नहीं पहुंच पायी।