प्रदेश में कोरोना के मामलों में दिन ब दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। आपको बता दे कि कल यानी गुरुवार को प्रदेश में 37 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2987 हो गयी है।
इसी दौरान इस घातक कोरोना बीमारी से प्रदेश में अब तक 42 लोगों की जान भी जा चुकी है।
पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और देहरादून में एक-एक केस सामने आया है। वहीं, नैनीताल में 17 और ऊधमसिंह नगर में 16 संक्रमित मामले सामने आए हैं।
हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी दर 80 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 510 सक्रिय मामले हैं।
सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में 24327 आईसोलेशन बेड, 273 आईसीयू और 161 वेंटीलेटर की व्यवस्था की है।
लेकिन अभी तक प्रदेश में नौ संक्रमित मरीज आईसीयू और 12 मरीज ऑक्सीजन की जरूरत होने से वेंटीलेटर पर हैं।