पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 वैश्विक महामारी के संकट से गुजर रही है। इस खतरनाक वायरस के कहर से अब तक एक लाख 97 हजार लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 28 लाख से ज्यादा लोग पूरी दुनिया में इससे संक्रमित हो गए है जबकि आठ लाख लोग ठीक भी हो चुके है।
कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभवित देश अमेरिका में मरने वालों की संख्या 52 हजार को पार कर गई है और नौ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है। वहीं यूरोप के देशों में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख 20 हजार के पार पहुंच गई चुकी है।
यूरोप के देशों में इस महामारी से सबसे ज्यादा मौत इटली, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन में हुई है। इटली में सबसे अधिक 25969 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्पेन में 22902, फ्रांस में 22245 और ब्रिटेन में 19506 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो गई है।