1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना ने पकड़ी अपनी पुरानी रफ्तार, तोड़ा 110 दिनों पुराना रिकॉर्ड, गई 154 लोगों की जान

कोरोना ने पकड़ी अपनी पुरानी रफ्तार, तोड़ा 110 दिनों पुराना रिकॉर्ड, गई 154 लोगों की जान

By: Amit ranjan 
Updated:
कोरोना ने पकड़ी अपनी पुरानी रफ्तार, तोड़ा 110 दिनों पुराना रिकॉर्ड, गई 154 लोगों की जान

नई दिल्ली : देश में जारी कोरोना महामारी के बीच एकबार फिर कोरोना ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है, जिसे लेकर पुनः आम जनों पर संकट मंडराने लगा है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में आये कोरोना के नये मामलों ने 110 दिनों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में 39,726 हजार नए कोरोना केस आए, जिससे देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हुई।

वहीं 154 नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है। आपको बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है। अगर हम भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की बात करें तो भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

बता दें कि इस महामारी को लेकर सरकार लगातार लोगों को कोरोना वैक्सीन दे रही है, जिससे उन्हें इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सकें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक देश में कुल 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। आपको बता दें कि देश में कोरोना से सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र में हुई है। लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है। ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...