1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रवासी श्रमिकों की वजह से कोरोना के मामलों में हुई 72 फीसदी तक की वृद्धि

प्रवासी श्रमिकों की वजह से कोरोना के मामलों में हुई 72 फीसदी तक की वृद्धि

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रवासी श्रमिकों की वजह से कोरोना के मामलों में हुई 72 फीसदी तक की वृद्धि

राज्य के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक जून के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े है। झारखंड, उड़ीसा, बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह वे राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर पहुंचे है। इन राज्यों में प्रवासी मजदूर कोरोना के मामले बढ़ाने का कारण बन रहे है।

30 मई को केंद्र सरकार ने अनलाॅक-1 के तीन चरणों की जानकारी जारी की थी। लाॅकडाउन के दौरान लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बाद अनलाॅक-1 में थोड़ी ढील दी गई और एक जून से अंतरराज्यीय आवाजाही के लिए अनुमति दी गई। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे के मुताबिक अब तक एक करोड़ प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जा चुके है।

केंद्र की ओर से चलाई जा रही श्रमिक ट्रेनों की मदद से प्रवासी मजदूर बिहार, उड़ीसा और झारखंड जैसे राज्यों में गए। प्रवासी मजदूरों के आने की वजह से इन राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। जिसके बाद प्रवासी मजदूरों की वजह से कोरोन के मामलों में 72 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...