गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद राजनीति गरमा रही है। दरअसल सरकार के मंत्री और पीएम के बयानों में विरोधाभास दिखाई दे रहा है। उसी को लेकर प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी ने इस वीडियो के साथ कवि गोरख पांडेय की कुछ पंक्तिया जोड़ी है। उन्होंने लिखा, राजा बोला रात है रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है संतरी बोला रात है यह सुबह सुबह की बात है।
चाटुकारिता के संदर्भ में ये बाते इस्तेमाल की जाती है। दरअसल वीडियो के पहले हिस्से में रक्षा मंत्री कह रहे है की सीमा को लेकर विवाद था उनके कुछ सैनिक इधर घुस आये। दूसरे हिस्से में पीएम कह रहे है कि सीमा में कोई नहीं आया।
इस वीडियो के बहाने प्रियंका गांधी ने इशारों इशारों में पीएम मोदी और सरकार पर हमला बोल दिया है। उनका कहना है कि सरकार कुछ तो छिपा रही है।