1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना संक्रमित, सुरजेवाला ने दी जानकारी, पढ़ें

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना संक्रमित, सुरजेवाला ने दी जानकारी, पढ़ें

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना महामारी का शिकार हो गई है। देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना महामारी का शिकार हो गई है। देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी है।

सुरजेवाला ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को हल्का बुखार और कुछ लक्षण थे। कोविड टेस्ट में रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सुरजेवाला ने आगे बताया कि सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी गई है

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलीं जिनमें से कई साथी कोविड पॉजिटिव पाए गए। कांग्रेस अध्यक्ष ने विशेष तौर पर मुझे कहा है कि वे 8 तारीख को ED के समक्ष आवश्य पेश होंगी। बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में होनी है। सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबित पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही नए केसों में 35.2 फीसदी उछाल आया है। वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,509 हो गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...