1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस के सांसद ने दायर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका : पढ़िए पूरा मामला

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस के सांसद ने दायर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका : पढ़िए पूरा मामला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस के सांसद ने दायर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका : पढ़िए पूरा मामला

संसद के दोनों सदनों से पास होने के पास अब कृषि कानून ने मूर्त रूप ले लिया है वहीं अब कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष देश भर में इस कानून को विरोध कर रहा है। खुद राहुल गांधी भी इस मामले को जोर शोर से उठा रहे है और सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से सरकार की कमियों को उजागर कर रहे है।

वही अब संसद से शुरु हुआ यह मामला कोर्ट चला गया है। दरअसल केरल में कांग्रेस से सांसद टीएन प्रथापन ने कृषि कानून के विभिन्न प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर की है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 द्वारा समानता का अधिकार व भेदभाव का उल्लंघन है।

कांग्रेस सांसद द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया कि किसानों को मौसम पर निर्भरता जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आपको बताते चले की इससे पहले राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए इस कानून को किसान विरोधी बताया है।

वही प्रियंका गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, शहीद भगत सिंह ने कहा था कि शोषणकारी व्यवस्था पूंजीपतियों के फायदे के लिए किसानों मजदूरों का हक छीनती है। भाजपा सरकार अपने खरबपति मित्रों के लिए किसानों की MSP का हक छीनकर उन्हें बंधुआ खेती में धकेल रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...