1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस ने मांगे आवेदन, भरनी होगी इतनी फीस

यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस ने मांगे आवेदन, भरनी होगी इतनी फीस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में तकरीबन 6 माह शेष है। उससे पहले ही सभी पार्टियां लगातार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी अपने कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं अन्य पार्टियों के भी प्रमुख नेता लगातार शहर, गांव और अन्य जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने चुनाव लड़नेवाले इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है।

By: Amit ranjan 
Updated:
यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस ने मांगे आवेदन, भरनी होगी इतनी फीस

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में तकरीबन 6 माह शेष है। उससे पहले ही सभी पार्टियां लगातार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी अपने कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं अन्य पार्टियों के भी प्रमुख नेता लगातार शहर, गांव और अन्य जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने चुनाव लड़नेवाले इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है। जिसके एवज में उन्हें कुछ राशियों का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि आवेदक कांग्रेस में टिकट के लिए 25 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है।

इस संबंध में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को आदेश जारी किया। इसमें कहा गया कि, “आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर श्री संजय शर्मा जी (मो0 नं0-9335205986) एवं श्री विजय बहादुर जी (मो0 नं0-9506062345) को अधिकृत किया गया है।”

इसमें आगे लिखा गया कि, “सभी आवेदक जिला/प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि रू. 11,000/- (ग्यारह हजाररूपया मात्र) के RTGS, डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा पे आर्डर (सुविधानुसार) के साथ दिनांक 25 सितम्बर, 2021 तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे। सहयोग राशि जमा करने सम्बन्धित बैंक डिटेल इस पत्र के साथ संलग्न है। उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...