कोरोना वायरस के इस मुश्किल समय में पुलिस वाले फ्रंटलाइन में काम कर रहे हैं, जिन्हें हम कोरोना वॉरियर्स के नाम से जानते हैं।
हर कोई इन वॉरियर्स की मदद करने की कोशिश कर रहा है। मुंबई के रहने वाले केतन रावल जो वैनिटी वैन के बिजनेस में हैं, और उन्होंने अपनी 18 वैनिटी वैन पुलिसवालों को मदद के लिए दी हैं।
उन्हें पता चला कि महिला पुसिकर्मी जानबूझकर तपती गर्मी में भी कम पानी पी रही हैं जिससे बार बार उन्हें वॉशरूम ना जाना पड़े।
महिलाएं पीरियड्स में भी मुश्किल से ड्यूटी कर रही हैं। ऐसे में ये वैनिटी वैन्स महिला पुलिसवालों की मदद करेगी। इसलिए उन्होंने 18 वैनिटी वैन्स पुलिसवालों को दी हैं।
केतन ने कहा- मैं रतन टाटा या अक्षय कुमार नहीं हूं। उनकी तरह तो मदद नहीं कर सकता। लेकिन जितना मैं अपनी क्षमता के अनुसार कर पा रहा हूं उतना मैं फ्रंटलाइन के वर्कर्स के लिए करना चाहता हूं।