27 नवंबर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद यह टीम इंडिया की पहली इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज होगी। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री काम पर लौटने से बेहद खुश हैं।
टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री टीम के साथ दोबारा जुड़ने के बाद खिलाड़ियों को जमकर प्रैक्टिस करवा रहे हैं। शास्त्री ने बुधवार को हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, शार्दूल ठाकुर के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा – ” काम पर लौट कर काफी खुश हूं। ”
Great to get back to business – with @hardikpandya7 @SDhawan25 @imShard #TeamIndia #AUSvIND 🇮🇳🙏🏻 pic.twitter.com/yaaFwYOw3d
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 18, 2020
भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंच गई थी और वह इस समय क्वारंटाइन में है। टीम ने 14 नवंबर से अभ्यास करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हालांकि मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
टीम इंडिया को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। लिमिटिड ओवर सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।