1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी ने जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने का आग्रह किया

CM योगी ने जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने का आग्रह किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
CM योगी ने जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने का आग्रह किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से घर में रहने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सब देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने का आग्रह किया है।

इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि, आइए, हम सब मिल कर इस आग्रह का सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ इसका पालन करें और कोरोना नाम के खतरनाक वायरस को मात दें। बता दें कि, मुख्यमंत्री ने कई बार अपने ट्विट के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के खतरे बचाने के लिए जागरूक किया है।

उन्होंने ट्विट में लिखा है कि, सभी प्रदेशवासियों से अपील है सजग रहें, सावधान रहें। अगर कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण दिखें तो तत्काल राज्य तथा स्वास्थ्य मंत्रालय की 24×7 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या ई-मेल करें। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बरों पर संपर्क करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...