1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी पहुंचे देवरिया मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों के साथ बैठक में ली इस बारे में जानकारी

CM योगी पहुंचे देवरिया मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों के साथ बैठक में ली इस बारे में जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गोरखपुर जाकर गुरुओं का पूजा पाठ किए। इसके बाद चार बजे के आस-पास सीएम योगी देवरिया पहुंच गये।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
CM योगी पहुंचे देवरिया मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों के साथ बैठक में ली इस बारे में जानकारी

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गोरखपुर जाकर गुरुओं का पूजा पाठ किए। इसके बाद चार बजे के आस-पास सीएम योगी देवरिया पहुंच गये। यहां पहुंचकर सीएम योगी ने 207 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कालेज का जायज लिया। इसके बाद डॉक्‍टरों के साथ बैठक की।

आपको बता दें कि बैठक में मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रगति की जानकारी सीएम ने ली। इसके साथ ही जिले में कोरोना की तीसरी लहर से सम्‍बन्धित तैयारियों के बारे में दिशानिर्देश भी दिए। साल 2019 में सीएम योगी ने देवरिया मेडिकल कालेज का शिलान्‍यास में किया था। मौजूदा वक्त में मेडिकल कालेज के एकेडमिक ब्‍लॉक सहित 15 भवनों का निर्माण हो चुका है।

मेडिकल कॉलेज की प्रगति को देखें तो 29 फैकल्‍टी की नियुक्ति भी हो चुकी है। 110 छात्राओं और 180 छात्रों के लिए अलग-अलग छात्रावासों का निर्माण भी हो चुका है। मेडिकल कालेज के दिसम्‍बर 2021 तक बनकर तैयार हो जाने की सम्‍भावना है।

यहां हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए रवाना हुआ। वहीं सीएम योगी का पुलिस लाइन में भी स्वागत किया गया। पुलिस लाइन में सीएम योगी के स्वागत में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष मारकण्डेय शाही, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध मिश्रा उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...