1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. CM धामी ने अल्मोड़ा से रवाना की जन आशिर्वाद रैली, कहा- ‘अल्मोड़ा हमारी सांस्कृतिक नगरी, आज यहां आकर मैं बेहद अभिभूत हूं।‘

CM धामी ने अल्मोड़ा से रवाना की जन आशिर्वाद रैली, कहा- ‘अल्मोड़ा हमारी सांस्कृतिक नगरी, आज यहां आकर मैं बेहद अभिभूत हूं।‘

सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार 6 सितंबर को अल्मोड़ा पहुंचे। सीएम धामी ने यहां जन आशिर्वाद रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी का भव्य स्वागत किया गया। इस खास अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि ‘अल्मोड़ा हमारी सांस्कृतिक नगरी है। आज यहां आकर में बेहद अभिभूत हूं।‘

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
CM धामी ने अल्मोड़ा से रवाना की जन आशिर्वाद रैली, कहा- ‘अल्मोड़ा हमारी सांस्कृतिक नगरी, आज यहां आकर मैं बेहद अभिभूत हूं।‘

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

अल्मोड़ा: सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार 6 सितंबर को अल्मोड़ा पहुंचे। सीएम धामी ने यहां जन आशिर्वाद रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी का भव्य स्वागत किया गया। इस खास अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि ‘अल्मोड़ा हमारी सांस्कृतिक नगरी है। आज यहां आकर मैं बेहद अभिभूत हूं।‘

सीएम धामी ने यहां पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। इसके साथ ही कहा कि लोगों के लिए यह योजनाएं फायदेमंद हो रही हैं। मैं अच्छे से जानता हूं, उत्तराखंड की क्या परेशानी है। मैंने पूरे उत्तराखंड का भ्रमण किया है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जिनकी सरकार रही। उन्होंने कितनी घोषणा की वह धरातल में नही आ पाई। लेकिन हमारी सरकार जो घोषणा कर रही है उसका शासनादेश जारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: CDS जनरल विपिन रावत ने की CM धामी से मुलाकात, उत्तराखंड के बुनियादी विकास पर हुई चर्चा

सीएम धामी ने कहा की जब उनसे पूछा जाता है चुनाव में आपका एजेंडा क्या है। मैं कहता हूं हमारा चुनाव का एजेंडा उत्तराखंड का विकास करना है। उन्होंने कहा कि जो काम पटवारी के स्तर का है। वह तहसील तक नहीं आना चाहिए। जिले स्तर पर होने वाला काम शासन पर नहीं आना चाहिए। जो हमने भर्ती के लिए घोषणा की है। उसमें भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम धामी ने सरकार की योजनाओं को गिनाया।

ये भी पढ़ें: भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई का असर, खाली कराई गई लखनऊ शहर के बराबर अरबों रुपये की जमीन

सीएम धामी ने आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण फिर शुरू करने की बात कही। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में 501 नये पड़ उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होने कहा नई खेल नीति मजबूत बनाई जा रही। वहीँ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स अकेडमी को भी बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा जो 150 से अधिक फैसले लिए हैं। उन सभी में काम शुरू हो गया है।

सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा को रेल सेवा से भी जोड़ा जाएगा। अल्मोड़ा बाजार में झूलते तारों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा, अल्मोड़ा में पार्किंग स्वीकृत अगले आठ दस दिन में कई जायेगी। जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले को राज्य मेला घोषित किया जाएगा। सोमेश्वर के शीतलाखेत में सेब उत्पादक के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने सभी विधान सभाओं के लिए घोषणा की।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...