बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में बाजपुर के निकट एक कार ट्रक की हुई भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को बाजपुर के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार से टक्कर मार दी।
जिस कारण से कार के अंदर बैठे तीन लोग जो कि एक ही परिवार के हैं चोटिल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार रुद्रप्रयाग से चमोली जोशीमठ की ओर आ रही थी और तीनों घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार जिस ट्रक ने इस कार को टक्कर मारी है वह भाग गया है।
इसलिए पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग कर उस ट्रक का पता लगा रही है जिसने इस वाहन को टक्कर मारी।