बिहार चुनाव में इस बार एनडीए की एकता में फूट पड़ गई है। दरअसल एलजेपी लीडर चिराग पासवान ने इस बार एनडीए से अलग होकर लड़ने का निर्णय लिया है जिसके कारण जेडीयू और उनके रिश्तों में खटास आ गई है।
चिराग पासवान शुरु से ही नितीश कुमार पर हमलावर रहे है और लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे है।
बीजेपी के साथ अपने रिश्तों को ना बिगाड़ते हुए उन्होंने निर्णय लिया है की जहां से बीजेपी के लोग चुनाव में खड़े होंगे वहां वो कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों के प्रति चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
ज़ुल्म करो मत
ज़ुल्म सहो मत ।।।
जीना है तो मरना सीखो
कदम पर लड़ना सिखों।।।वोह लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए
हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए।#बिहार1stबिहारी1st pic.twitter.com/d1QiVXdw08— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 16, 2020
इसी बीच आज चिराग पासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो क्लिप साझा की है जिसमें उनके दिवंगत पिता की आवाज सुनाई दे रही है। चिराग ने कैप्शन में कुछ पंक्तियां लिखी है जिन्हे उनके पिता बोलते हुए नजर आ रहे है।
चिराग ने लिखा, ज़ुल्म करो मत, ज़ुल्म सहो मत, जीना है तो मरना सीखो, कदम पर लड़ना सिखों। वोह लड़ रहे हैं हम पर राज करने के लिए.. हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए।
आपको बता दे कि हाल ही में जब उनसे यह पूछा गया था की वो एनडीए से अलग हो रहे है तो इस पर गृह मंत्री अमित शाह का रिएक्शन क्या था तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था की उन्होंने इस मसले पर चुप्पी साध ली थी।
आपको बता दे, साल 2015 में एलजेपी ने बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा था लेकिन उस समय जेडीयू उनके साथ थी लेकिन इस बार समय बदल गया है।
जेडीयू और बीजेपी अब पूरी 243 सीट पर एक साथ मजबूती से लड़ रही है और कुछ ओपिनियन पोल में भी बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है।