1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी…

छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी…

रिपोर्ट: निहाल राठौर

नई दिल्ली: शुक्रवार को एक बैठक मे केंद्रीय उपभोक्ता,  खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने  एक बड़ा बयान दिया, जिसमे छत्तीसगढ़ को 4,800 करोड़ रुपये की फुड सब्सिडी जारी करने की बात करी। जिसे वो सरकार को जल्द ही देने वाली है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, राज्य सरकार से प्राप्त फुड सब्सिडी की एक राशि जारी करने के निवेदन पर कार्रवाई की गई है और जल्द ही लगभग 4,800 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।

मंत्रालय के अनुसार, यह राशि शुक्रवार को एक बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खाद्य मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सूचित किया गया है। बैठक मे खरीफ सीजन 2020-21 के दौरान राज्य में 40 लाख मीट्रिक टन अधिशेष चावल की स्वीकृति का मुद्दा भी चर्चा में रहा।

हालांकि, छत्तीसगढ़ को 4,800 करोड़ रुपये की फुड सब्सिडी देने की बात पर कोई पक्की तारिख नहीं दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि यह सब्सिडी जनहीत के लिए जारी की जाएगी, जिससे काफी लोगों को अनेक स्किमों के तहत फायदा मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...