{ चमोली से पूरन की रिपोर्ट }
प्रधानमंत्री के आह्वान पर सीमांत जिला चमोली एवं भारत चीन से लगे हुए अंतिम विकासखंड जोशीमठ में दिवाली सा नजारा नज़र आया।
श्रीमान विकास खंड जोशीमठ में प्रधानमंत्री द्वारा रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करके मोमबत्ती दिए जलाने का जोशीमठ की जनता ने हाथों-हाथ स्वागत किया।
पूरे जोशीमठ नगर के लोगों ने घी के दिए जलाए और देश से को रोना संक्रमण जल्द से जल्द दूर हो की मनौती मांगी।
जोशीमठ विकासखंड जोशीमठ नगर दीयों की झिलमिल रोशनी में डूबा रहा तो वही लोगों ने दीपावली के समान पटाखे भी जलाए और देश की खुशहाली की मनौती मांगी।
वहीं भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ के मंदिर के आगे भी शीतकाल में सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने घी के दीए जलाए मोमबत्ती जलाकर देश दुनिया को भारत की एकजुटता का संदेश दिया।
वही चिकित्सा सेवा में लगे हुए डॉक्टरों ने भी अपने क्लीनिक अस्पताल और घरों में मोमबत्ती जलाकर मजबूती का संदेश दिया।