1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बर्न्स ने कुछ भी गलत नहीं किया – डेविड वार्नर

बर्न्स ने कुछ भी गलत नहीं किया – डेविड वार्नर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बर्न्स ने कुछ भी गलत नहीं किया – डेविड वार्नर

टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने डेविड वार्नर का जोड़ीदार चुनने को लेकर नई समस्या खड़ी हो गई है। वार्नर हालांकि अपने सहयोगी जोए बर्न्स का ही समर्थन किया है। वार्नर का कहना है कि बर्न्स ने कुछ भी गलत नहीं किया है।

वार्नर ने कहा – ” अगर वह विल के साथ जातें हैं तो ठीक है, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टेस्ट टीम में से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वह इस समय सही मानसिकता में हैं। यह उनके लिए टीम में आने का मौका है, लेकिन जैसा हम जानते हैं कि इस टीम से बाहर निकलना और आना आसान नहीं हैं। ”

बर्न्स ने शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक जमा कर टीम में अपनी जगह बनाई। वहीं बर्न्‍स ने क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए इस सीजन पांच पारियों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं।

वार्नर ने बर्न्स की बल्लेबाजी की सराहना की है। उन्होंने कहा – ” इस समय मुझे लगता है कि बर्न्‍स ने पिछली गर्मियों में कुछ गलत नहीं किया। हमारी कुछ अच्छी साझेदारियां हुई थीं और औसत 60 रनों का था। आप सलामी जोड़ी से यही चाहते हो। अंत में मुझे खुश रहना है और जिसे चुना जाता है उसका स्वागत करना है। “

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...