{ जावेद की रिपोर्ट }
बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की हत्या कर दी गई। मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं पर धारदार हथियार से वार किया गया है।
अनूपशहर कोतवाली के पगोना गांव में एक शिव मंदिर है. मंदिर में रहने वाले 55 वर्षीय साधु जगनदास और 35 वर्षीय साधु सेवादास की सोमवार रात हत्या कर दी गई है।
मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो साधुओं के लथपथ शव देखकर भड़क गए. देखते ही देखते मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने नग्न अवस्था में पकड़ा आरोपी मुरारी को। नशे की हालत में मिला आरोपी मुरारी
2 दिन पूर्व बाबाओं का चिमटा चुरा कर ले गया था मुरारी।
जिस कारण साधुओं ने बुलाकर इसे डांट फटकार लगाई थी। उसी डांट फटकार को लेकर आरोपी ने नशे की हालत में कर दी दोनों साधुओं की हत्या।