लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं। इसके लिए राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने मंडलीय मुख्य सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारियों में नए सिरे से बदलाव किया है।
मायावती ने शमसुद्दीन राईनी को सूबे के पांच मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी के साथ उत्तराखंड के स्टेट कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है।
राईनी के पास सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली के साथ लखनऊ मंडल के सेक्टर-2 की जिम्मेदारी रहेगी।
इसके अलावा वह उत्तराखंड की भी पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को पश्चिमी यूपी से हटाकर पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी दी है।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को पश्चिमी यूपी से हटाकर पूर्वी यूपी का जिम्मा सौंपा दिया गया है.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बसपा से बाहर होने के बाद से पार्टी में शमसुद्दीन राईनी का सियासी कद निरंतर बढ़ता जा रहा है.
मायावती ने राईनी को राज्य के पांच मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी के साथ उत्तराखंड के स्टेट कोऑर्डिनेटर का जिम्मा सौंपा है. शमसुद्दीन राईनी के पास सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली के साथ लखनऊ मंडल के सेक्टर-2 का प्रभार रहेगा.
इसके साथ ही वह उत्तराखंड की भी पूरी जिम्मेदारी वहन करेंगे.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को हटाते हुए उत्तराखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी राईनी को सौंपी है.
मुनकाद को अब मिर्जापुर, इलाहाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ मंडल का सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है. हालांकि, वो साथ में राज्य के संगठन को भी देखने का कार्य करेंगे. वहीं, पूर्व सांसद घनश्याम खरवार को गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद व देवीपाटन मंडल का प्रभार मिला है.