रिपोर्ट – माया सिंह
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी ख़बर सामने आई है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी । ताजनगरी आगरा में भाई-बहन ने मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी है । दरअसल , बेटे को पिता की संपत्ति चाहिए थी तो बटी अपने प्रमी से शादी करना चाहती थी , जो कि पिता के रहते हुए संभव नहीं था । बस, अपने रास्ते से हटाने के लिये दोनो भाई-बहन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की जान ले ली ।
जानकारी के अनुसार रात 26 मार्च को दोनों ने योजना बनाई और पिता सुनील को मौत के घाट उतार दिया । योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिये बेटी के प्रेमी संजेश और बेटा का दोस्त सुरजनगर के मदन यादव चारों ने मिलकर पिता की खौफनाक तरीके से पिटाई की , जिसके बाद सुनील ने दम तोड़ दिया । इधर खुद को बचाने के लिये अपराधियों ने पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज भी करवा दिया ।
कहा जाता है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन कानून के लंबे हाथ उन तक पहुंच ही जाते हैं । इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ , पुलिस ने छानबीन करने के बाद असली गुनाहगारों को पहचान लिया और मृतक के बेटा-बेटी समेत चोरों दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पता चला है कि मृतक अय्यास किस्म का आदमी था । यहां तक कि वह संपत्ति बेच-बेचकर अपनी शौक पूरा करता था , जो कि बच्चों को बिल्कुल पसंद नहीं था । बताया जा रहा है कि हाल ही में 20 लाख रूपये में 6 बीघा जमीन का सौदा किया था । जिसका विरोध करने पर मृतक सुनील ने बेटे अनुज औऱ बेटी अल्पना के साथ जमकर मार-पिटाई की थी ।
पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पत्नी आशा देवी के बयान के बाद उसके बेटा-बेटी के घिनौना सच सामने आया है । सुनील के सिर को चारपाई के पाए से कुचलकर दर्दनाक मौत दी गई है। हालंकि अब चारों आरोपी सलोखों के पीछे हैं ।