भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित प्रताप सिंह द्वारा शास्त्री नगर चौराहे पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं के साथ उद्धव ठाकरे सरकार का पुतला फूंका गया।
पुतला फूंकते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार लोकतंत्र एवं संविधान की हत्या कर उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी को जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक सच्ची पत्रकारिता का गला दबाने की साजिश है। जिससे पालघर, दिशा सान्याल एवं सुशांत राजपूत केस की सच्चाई देश की जनता के सामने ना आ सके। इसी कारण सच्ची पत्रकारिता का गला दबाया जा रहा है, लोकतंत्र के स्तंभ मीडिया को तोड़ने का प्रयास महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।