प्रदेश उपचुनावों के मंगलवार को आए नतीजों में सत्ताधारी बीजेपी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। इस जीत से गदगद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के ही परिणाम को दोहराया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का अपना सिलसिला जारी रखेगी।
In the by-polls, Bharatiya Janata Party has repeated its performance of the 2017 State Assembly and 2019 Lok Sabha elections. This points that BJP will perform well in the upcoming elections also: UP Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/VSaULtiVw5
— ANI UP (@ANINewsUP) November 10, 2020
सीएम योगी ने कहा, उपचुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास है। विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के रुझानों से एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी हैं तो मुमकिन है। बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है।
मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने कानपुर की घाटमपुर सीट, फिरोजाबाद की टुंडला सीट, अमरोहा की नौगांवा सादात सीट, देवरिया सदर सीट, बुलंदशहर सीट और उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर जीत का परचम लहराया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने जौनपुर की मल्हनी सीट पर कब्जा जमाया।