1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी 2022 में विधानसभा चुनाव में जीत का सिलसिला जारी रहेगा :योगी

बीजेपी 2022 में विधानसभा चुनाव में जीत का सिलसिला जारी रहेगा :योगी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बीजेपी 2022 में विधानसभा चुनाव में जीत का सिलसिला जारी रहेगा :योगी

प्रदेश उपचुनावों के मंगलवार को आए नतीजों में सत्ताधारी बीजेपी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। इस जीत से गदगद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के ही परिणाम को दोहराया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का अपना सिलसिला जारी रखेगी।

सीएम योगी ने कहा, उपचुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास है। विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के रुझानों से एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी हैं तो मुमकिन है। बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है।

मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने कानपुर की घाटमपुर सीट, फिरोजाबाद की टुंडला सीट, अमरोहा की नौगांवा सादात सीट, देवरिया सदर सीट, बुलंदशहर सीट और उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर जीत का परचम लहराया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने जौनपुर की मल्हनी सीट पर कब्जा जमाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...