1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सचिन पायलट से मिले भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम

सचिन पायलट से मिले भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सचिन पायलट से मिले भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम

मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में एंट्री कराने वाले जफर इस्लाम ने शनिवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट से नई दिल्ली मे मुलाकात की है। सियासी हलचल के बीच इस मुलाकात कई मतलब सामने आ रहे है।

बताते चले कि जफर इस्लाम भाजपा के प्रवक्ता है। उन्होंने ही सिंधिया को भाजपा में शामिल होने की प्रकियाओं को सफल बनाया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सिंधिया की मुलाकात के दौरान जफर इस्लाम भी लोक कल्याण मार्ग में मौजूद रहे और साथ ही सिंधिया के साथ पीएम आवास भी पहुंचे थे।

जफर की पायलट के साथ मुलाकात के क्या मायने निलकते है यह अभी कहना सही नहीं होगा, लेकिन ऐसी खबरें आ रही है कि राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी में अनबन चल रही है। इसी के साथ यह मुलाकात एक बार फिर राजस्थान की सियासत में हलचल ला सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...