रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: फैशन के इस दौर में लोग स्टाइलिश दिखने के लिए तमाम तरह की चीजें अपने ऊपर ट्राई करते है। कई बार न्यू फैशन के चलते कई लोग ट्रोल भी होने लगते है। सोशल मिडिया के जरिए नये-नये ट्रेंडी कपड़ों के फैशन को पता चलता ही है लेकिन यहां तो डेली यूज की चीजें भी अपने अजीबो-गरीब फैशन के चलते सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। तो चलिए आज हम आपको वायरल हो रही इन चीजों को फोटो मे दिखाएंगे जिसे देख आप भी हैरतंगेज में फंस जाएंगे कि आखिर ये चीजों को साफ क्यों नहीं किया है।
मॉल में सेल पर लगी इस जींस को शायद आप एक बार के लिए गन्दा समझ लें और इसे लेने की गल्ती ना करें या ले भी ते तो एक बार धुलने में डाल देंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि असल में ये जींस गन्दी नहीं है। बल्कि ये तो जींस का डिजाइन है और इन दिनों ये गंदी जींस काफी ज्यादा फैशन में है।
अगर आपको ये लगता है कि इस शख्स ने पैंट में सूसू कर दिया है तो आप गलत हैं। ये उसके कपड़े का डिजाइन ही ऐसा है।
बाथरूम के इन टाइल्स को ध्यान से देखने के बाद अब आप इश ट्रेंड को लेकर क्या कहना चाहेंगे?
महंगे ब्रांड का ये स्वेट शर्ट काफी महंगा है। लेकिन देखने से लगेगा कि इसपर किसी चीज का दाग लग गया है, जो असल में इसका डिजाइन है।
अरे नहीं ये कोई गंदे कप का सेट नहीं है। बल्कि इसका डिजाइन ही कुछ ऐसा है की आपको लग रहा है कि इसे धोया नहीं है।
किसी को इसमें कॉफी देने पर शायद आपको शर्म आ जाए पर जनाब ये एक फैशन है कोई गंदगी नहीं।
होटल में लगा ये कार्पेट देख क्या आप मैनेजमेंट से गंदगी की कंप्लेन करेंगे? तो पहले जान लें कि ये डिजाइन है ना कि गंदगी।
ओहियो में बिकने वाला ये अंडरवियर तो देखिये जरा। इसका पैटर्न ही कुछ ऐसा है आप भी हैरत में पड़ जाऐंगे और पहनने से पहले दस बार सोचेंगे।
अब जरा स्विमिंग पूल की ये तस्वीर ही देख लीजिए ये किसी गंदे पूल की तरह भले ही आपको लग रहा होगा पर इस पूल के बेस का कलर ही कुछ ऐसा है कि पूल ही गंदा नजर आ रहा है।