1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर: 19 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, फिलहाल कोई छूट नही

बिजनौर: 19 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, फिलहाल कोई छूट नही

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिजनौर: 19 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, फिलहाल कोई छूट नही

{ बिजनौर से गौरव की रिपोर्ट }

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर में वर्तमान में अभी तक कुल 19 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तथा इनके अलावा जिला कानपुर में तीन ऐसे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं, जो मूलत: बिजनौर जिले के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 12 स्थानों को हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन्हें सील किया गया है तथा लगातार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है कि जो गतिविधियां पूर्व से अनुमन्य की गई है, उनके अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को अनुमन्य किया जाए, यदि ऐसा किया जाता है, तो संक्रमण बढ़ने की संभावना रहेगी और अभी तक जो परिश्रम किया गया एवं संयम रखा गया है, वह सब व्यर्थ हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त परिस्थितियों में जिला बिजनौर में 20 अप्रैल 2020 तथा उसके बाद पूर्व में जारी गतिविधियों के अलावा अन्य गतिविधियों को आरंभ करने के लिए फिलहाल कोई छूट नहीं की जा रही है, जो पूर्व गतिविधियां अनुमन्य है, वही वही आगामी 3 मई 2000 तक अनुमन्य रहेंगी।

इससे पहले किसी अन्य छूट का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि कोई संभावना होगी, तो उसके विषय में अलग से निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...