बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मत डाले जाएंगे. ऐसे में चुनाव प्रचार के साथ ही घोषणा पत्र जारी करने का दौर भी जारी है। इस कड़ी में आज भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है।
इस दौरान बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है। बीजेपी द्वारा जारी इस घोषणापत्र के साथ ही एक वीडियो भी रिलीज किया गया है इस घोषणापत्र में 5 साल में 5 लाख रोजगार देने की घोषणा की गई है साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने की भी बात लिखी हुई है।
लक्ष्य 1
सूत्र 5
11 संकल्प,
बिहार को बदलने की,
आत्मनिर्भर बनाने की!आइए, साथ चलें,
मोदीजी के सपनों को पूरा करें,
आत्मनिर्भर-बिहार बनाएं!#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/Ac2J7Bmasw— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
निर्मला सीतारमण बोलीं कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आती है, तब तक मास्क ही वैक्सीन है. लेकिन जैसे ही वैक्सीन आएगी तो भारत में उसका प्रोडक्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा।
बीजेपी ने बिहार की जनता से ये 11 वादे किए है जो निम्न है –
1. हर बिहारवासी को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण करवाना.
2. मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराना.
कोरोना महामारी के खिलाफ एनडीए सरकार है तत्पर।
हमारा संकल्प है हर बिहारवासी को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा कोरोना का टीका।#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/7EKCx56Kz9
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
3. एक साल में पूरे प्रदेश में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती करना.
4. नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब में पांच साल में पांच लाख रोजगार.
हमारे संकल्प के तहत बिहार में मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध करायेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/Zb6BUWkkn3
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
5. एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा.
भरोसा है,
युवाओं के बल का,
किसानों के श्रम का,
आने वाले कल का,
मोदी जी के वादे का!जिन्होंने दिए गरीबों को घर,
शौचालय, बिजली, गैस सिलिंडर और बैंक-खाते,
वही देंगे और विकसित उद्योग, दोगुनी आय वाली कृषि और कल-कारखाने!#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/haOUIk5wJj— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
6. एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी. 2024 तक दरभंगा एम्स को चालू करवाना.
7. धान और गेहूं के बाद दलहन की खरीद भी MSP की दरों पर.
8. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा.
हमारा तीसरा संकल्प यह है कि आने वाले 1 वर्ष में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/qyJy0Znto4
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
9. 2 साल में 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाने का वादा.
10. 2 साल में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाना.
11. किसान उत्पाद संघों की बेहतर सप्लाई चेन बनाना, जिससे 10 लाख रोजगार पैदा होंगे.
केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां सभी नागरिक राजनीतिक रूप से संवेदनशील और अच्छी तरह से जागरूक है। यदि कोई हमारे घोषणा पत्र पर सवाल उठाता है, तो हम उन्हें विश्वास के साथ जवाब दे सकते हैं जैसा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा करते हैं।