{भदोही से अनंत देव पांडेय की रिपोर्ट }
खबर भदोही जिले से है जहां तेज तूफान बारिश का कहर रुकने का नाम ही नही ले रहा है, दो दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, रात में तेज तूफान के साथ हो रही बारिश ने कई लोगो के कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया है, वहीं आकाशीय बिजली गिरने से पक्का मकान गिर गया है, जिसमे चार लोग घायल भी हुए है ।
लगातार दो दिनों से हो रही तेज बारिश और तूफान ने किसानों के फसल को बर्बाद कर दिया है, जहाँ एक तरफ किसान फसल की बर्बादी को लेकर चिंतित है वही दूसरी ओर उनके कच्चे मकान भी तूफान और बारिश के शिकार हो रहे है।
भदोही जिले में दर्जनों कच्चे मकान ढह गई है, आपको बतादे दो दिनों से विधुत समस्या देखने को मिल रही है, कई जगहों पर विधुत पोल गिर गए है, जिससे लाइट की सप्लाई नही हो पा रही है, इतना ही नही कुदरत के कहर से कई गांवों में पेड़ गिर गए है, जिससे कई मवेशियों को चोट आई है, कई लोग घायल हुए है।
वही भदोही कोतवाली के चौरापुर वैदान में आकाशीय बिजली गिरने से पक्का मकान गिर गया है, जिसमे चार लोग घायल हुए है, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।