टीवी सीरियल भाभीजी घर पर हैं देखने वाले प्रशंसकों के लिए बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल भाभीजी घर पर है की अनीता भाभी यानि एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने शो छोड़ दिया है. पिछले कई दिनों से सौम्या के शो छोड़ने की खबरें सामने आ रही थीं. अब एक्ट्रेस ने खुद शो को अलविदा कहने की पुष्टि की है. शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली का कहना है कि वे अनीता को मिस करेंगी. और शो चलता रहेगा. सौम्या मेरी फेवरेट में से एक हैं. वे काफी प्रोफेशनल हैं, उनके साथ काम करके काफी मजा आया. उन्होने ये भी कहा कि मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं. उनके साथ दोबारा से काम करने का इंतजार रहेगा. कई सालों से सौम्या मेरी वर्किंग फैमिली का हैप्पी पार्टी थीं.