बेंगलूरु में एक विधायक के भांजे की फेसबुक पोस्ट के बाद जमकर बवाल और हिंसा हुई है।
दरअसल हुआ ऐसा कि कर्नाटक के विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति के भांजे ने पैगंबर मोहम्मद साहब के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी।
देखते ही देखते 7 बजे के क़रीब मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। ग़ुस्साई भीड़ ने विधायक के घर और थाने पर हमला कर दिया।
इसके बाद अखंड श्रीनिवासमूर्ति के भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया और इसके अलावा हिंसा के आरोप में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है। SDPI की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है।
गिरफ्तार किए गए नेता का नाम मुजम्मिल पाशा है और आपको बता दें कि इसी संगठन का नाम हिंसा को भड़काने में आ रहा था।
बेंगलुरु पुलिस के कमिश्नर कमल पंत ने कहा है कि तीन लोगों की मौत हुई है, कई लोगों को चोटें पहुंची हैं वहीं पुलिस के वाहनों को तोड़ा गया और आग लगा दी गई।