पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक जयंत नस्कर ने अपने जिंदा रहते ही अपनी मूर्तियां बनवा दी है। ऐसा उन्होंनें अपनी हत्या के डर से किया हैं, इसलिए उन्होंनें अपने जीते जी मूर्ति बनवा ली हैं। ताकि मरने के बाद लोग उन्हें याद रख सकें।
जयंत नस्कर दक्षिण 24-परगना जिले की गोसाबा सीट से विधायक है। उन्होंनें ने मूर्तिकारों के कुमारटोली के एक मुर्तिकार ने तीन साल पहले फाइबर ग्लास व मिट्टी से अपनी दो मूर्तियां बनवाने का करार किया था।
जयंत का कहना है कि कुछ साल पहले अलीपुर सेंट्रल से चार अपराधी फरार हो गए थे।जिसकें बाद दोबारा पकड़े जाने के बाद उन्होंने कबूल किया था कि कुछ स्थानीय नेताओं ने उनकों मेरी हत्या करने की सुपारी दी थी।
विधायक के अनुसार, तब के पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने उन्हें इस बाद की जानकारी स्वयं दी थीं। उसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। उन्होंनें कहा कि उस घटना के बाद से ही अपनी मूर्तियां बनवाने का फैसला किया जिससें अगर उनकी हत्या होती है तो लोग उन्हें याद रखे। हांलाकि उनकी पार्टी के कुछ नेता ही मूर्ति बनवाने पर उनकी जमकर खिल्ली भी उड़ा रहे है।