1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को दिया, कोविड 19 का बीमा कवर

बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को दिया, कोविड 19 का बीमा कवर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को दिया, कोविड 19 का बीमा कवर

भारत में लगातार बढ़रहें कोरोना के खतरे को देखते हुए सोमवार को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। बता दे, सीएबी ने अपने 3200 क्रिकेटर्स और स्टाफ मेंबर्स कोविड-19 बीमा कवर देने का फैसला किया है।

बताते चले कोरोना का सबसे ज्यादा असर सभी खेलों पर पड़ा है, जिसके चलते खेल आयोजन को लगातार रद्द किया जा रहा है। विश्व भर में खेलों के सभी आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं इससे पहले भी सीएबी अपने खिलाड़ियों और स्टाफ का पहले से ही बीमा कराता आया है।

सीएबी प्रमुख अभिषेक डालमिया ने कोविड-19 बीमा कवर पर बयान जारी कर कहा कि, हम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेटर्स, अंपार्यस और सभी स्टाफ को भरोसा दिलाने चाहते हैं कि आप सभी कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। इसलिए, डरने की कोई बात नहीं है। बीमा कवर में महिला और राज्य की सीनियर टीम से खेल चुके पूर्व खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...