1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में नए युग का आरंभ, 65 साल के बाद किसी तेज गेंदबाज को बनाया गया कप्तान, जानें ऐसा क्यों हुआ

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में नए युग का आरंभ, 65 साल के बाद किसी तेज गेंदबाज को बनाया गया कप्तान, जानें ऐसा क्यों हुआ

Beginning of a new era in Australia cricket history, after 65 years a fast bowler was made captain; कप्तान जिम्मेदारी अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस के कंधों पर। अस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में नए युग का आरंभ, 65 साल के बाद किसी तेज गेंदबाज को बनाया गया कप्तान, जानें ऐसा क्यों हुआ

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास ऐसा मौका 65 साल के बाद आया है जब किसी तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया है। दरअसल एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से होने जा रहा है जिसमें बतौर टेस्ट कप्तान जिम्मेदारी अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस के कंधों पर होगी। कमिंस पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ने फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा वह रिची बेनॉड के बाद पहले गेंदबाज हैं जो टीम की कमान संभालेंगे। वो ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे। 17 नवंबर 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 18 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले कमिंस को 28 साल के हाथों में टेस्ट कप्तानी आई है।

कमिंस कंगारू टीम के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को दी गई है। कमिंस आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज 2021 का पहला टेस्ट मैच 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद कमिंस ने कहा , ‘एशेज सीरीज से पहले मैं इस जिम्मेदारी को पाकर खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि मैं वही लीडरशिप टीम को दे सकूंगा जो इतने वर्षों से टिम (पेन) टीम को दे रहे थे।

बता दें कि हाल ही में टिम पेन पर महिला साथी को अश्लील फोटो और मेसेज भेजने के आरोप लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके अलावा पेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक ले लिया है। पेन ने यह फैसला शुक्रवार (26 नवंबरी) को लिया।

क्रिकेट तस्मानिया ने बयान जारी कर कहा, ‘पिछले 24 घंटे तक चर्चा के बाद टिम पेन ने क्रिकेट तस्मानिया को बताया है कि वह सभी प्रारूप की क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं। क्रिकेट तस्मानिया टिम पेन और उनके परिवार को पेशेवर तरीके से भी और निजी तौर पर भी सपोर्ट करना जारी रखेगी।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...